अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

भोपाल अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी सहकार से समृद्घि योजनान्तर्गत जिला सहकारी बैंकों से सम्बद्ध बहुदेशीय सहकारी समितियों में व्यवसाय के विविधीकरण हेतु…
 | 

अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

भोपाल 
अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी सहकार से समृद्घि योजनान्तर्गत जिला सहकारी बैंकों से सम्बद्ध बहुदेशीय सहकारी समितियों में व्यवसाय के विविधीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला को बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बैंक के वि.क.अ. श्रीमती अरुणा दुबे, श्री अरुण मिश्र,  श्री संजय मोहन भटनागर,  श्रीमती कृति सक्सेना, उप महाप्रबंधक श्री के.टी.सज्जन, वि.क.अ. श्री अरविन्द बौद्ध व श्री आर.सी.पटले सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण व समिति प्रबंधक भी उपस्थित हुए।

Around The Web