इंदौर शहर में सिटी बस के सभी बस स्टाप का स्वरूप जल्द बदलेगा, मिलेगा वाई&फाई व मोबाइल&लैपटाप चार्जर
इंदौर
इंदौर शहर में सिटी बस के सभी बस स्टाप का स्वरूप भी जल्द बदलेगा। फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा मुरैना की कंपनी को शहर में 200 बस स्टाप बनाने का जिम्मा दिया गया है।
कंपनी ने फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर डेमो के रूप में एक बस स्टाप तैयार किया है। इस बस स्टाप पर यात्रियों को वाई-फाई सुविधा के अलावा मोबाइल-लैपटाप चार्जर भी मिलेगा। अभी जो बस स्टाप बनाया है उसकी छत को पारदर्शी रखा गया है।
ऐसे में बस स्टाप पर बैठने वाले यात्रियों को धूप से परेशान नहीं होना होगा। एआईसीटीएसएल के प्रोजेक्ट प्रभारी अभिनव चौहान के मुताबिक, अभी डेमो के रूप में बस स्टाप तैयार किया है। यात्रियों की जरूरत के मुताबिक, बस स्टाप की डिजाइन में बदलाव भी किए जाएंगे।
इंदौर में 600 बस स्टाप बनाने की है योजना
इंदौर वासियों को जल्द ही बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रहा है. शहर में ट्रैफिक की समस्याओं और भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. दरअसल, अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने आम लोगों की यात्रा को आसान बनाने कि लिए 600 नए बस स्टॉप बनाने की घोषणा की गई है. शुरुआत में पहले 200 सिटी बस स्टोप बनाए जाएंगे. वहीं इस योजना पर जल्द ही कम शुरू हो सकते हैं.
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
इन नए बस स्टॉप पर यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा. बसों के समय की जानकारी के लिए LED स्क्रीन लगाए जाएंगे. वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की योजना बनाई गई है. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया है कि अभी 200 बस स्टॉप के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं, जिसमें कुछ पुराने स्टॉप भी शामिल हैं जिससे नए तरीके से विकसित किया जाएगा.
8 लाख की होगी लागत
इंदौर में बन रहे नए बस स्टॉप की लागत करीब 8 लाख के आसपास होगी. वहीं आपको बताते चले कि इस बस स्टॉप के लिए एआईसीटीएसएल द्वारा जमीम मुहैय्या कराया जाएगा. तो वहीं इन बस स्टॉपों पर विज्ञापन भी लगाए जाएंगे. इसके लिए ठेकेदारों को 25 साल के लिए ठेके दिए जाएंगे.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
अटल इंदौर सिटी लिमिटेड के द्वारा शहर में इन बस स्टॉपों के बनाए जाने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को काफी बढ़ावा मिलेगा. जिससे शहर में ट्रेफिक की भी समस्या कम होगी. एआईसीटीएसएल के सीईओ के मुताबिक इन बस स्टपों से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. वही उन्होंने बताया कि आने लावे समय में बाकी के 400 बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे.
बस स्टाप पर मिलेगी ये सुविधाएं
वाई-फाई
सीसीटीवी सर्विलांस
मोबाइल चार्जर यूएसबी पोर्ट
पब्लिक इंफार्मेशन सिस्टम
रूट मैप
आठ से 10 यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी
दिव्यांगों के लिए रैंप
बस स्टाप पर विज्ञापन से कंपनी करेगी कमाई
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कंपनी बस स्टाप का निर्माण कर रही। बस स्टाप पर स्क्रीन लगा उस पर विज्ञापन से कंपनी कमाई करेगी। एक बस स्टाप के निर्माण पर लगभग 16 लाख रुपये खर्च का आंकलन किया गया है। प्रति बस स्टाप प्रतिमाह कंपनी 11,500 रुपये एआईसीटीएसएल को देगी।
इस तरह 200 बस स्टाप से एआईसीटीएसएल को 23 लाख रुपये प्रतिमाह और दो करोड़ 76 लाख रुपये सालाना कमाई होगी। कंपनी को 15 साल के लिए बस स्टाप के संचालन का दिया जिम्मा दिया गया है।
इंदौर में 600 बस स्टाप बनाने की है योजना
200 बस स्टाप एआईसीटीएसएल बनाएगा
400 बस स्टाप आईडीए बनाएगा