Anant TV Live

कैंसर अस्पताल में सुविधा से वंचित कैंसर रोगियों को मिलेगा मुफ़्त इलाज: प्रधानमंत्री मोदी

 | 

कैंसर अस्पताल में सुविधा से वंचित कैंसर रोगियों को मिलेगा मुफ़्त इलाज: प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि लोगों को किफ़ायती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। लोगों को इलाज के ख़र्चे से निजात दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है। यह बात प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छतरपुर ज़िले के गढ़ा में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के शिला पूजन समारोह में कही।

शिला पूजन समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, संत श्री रामभद्राचार्य, पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राष्ट्रीय कथा व्यास साध्वी ऋतम्भरा दीदी, महंत श्री बालक योगेश्वर दास जी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बुंदेलखंडी बोली में लोगों को मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़ के राम राम कहकर की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पिछले 60 दिनों में दूसरी बार वीरों की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। बागेश्वर धाम आस्था का केंद्र तो है ही अब वह आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। श्री बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के प्रयासों से यहाँ कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्य पुनीत होकर अभिनंदनीय है। उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों को इसके लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 30 वर्ष एवं उससे अधिक की आयु के युवाओं से अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने का आव्हान किया और कहा कि ज़रा भी शंका हो तो स्वास्थ्य संस्थान जाकर अवश्य जाँच कराए। इस बीमारी का मुख्य कारण बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाले का सेवन है। इन घातक नशों से आपको और अन्य को दूर रखना होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले देश में ग़रीब व्यक्ति बीमारी से ज्यादा इलाज में होने वाले ख़र्च से डरता था। उन्होंने गरीबों की इसी चिंता को दूर करने के लिये आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की। अब इस योजना में गरीबों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध हो रहा है। योजना में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जा रही है। योजना का लाभ प्रदान करने के लिये कोई पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी भेजकर बताएं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम जन औषधि केंद्रों की शुरुआत का जिक्र भी किया, जहां 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं उपलब्ध हैं। इस वर्ष के बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता किया गया है। सरकार अगले तीन साल में हर ज़िले में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। किडनी की बीमारी से लड़ने के लिए भारत के 700 से अधिक ज़िलों में पंद्रह सौ से अधिक डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं जहाँ निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वे जनता के लिये उनका सेवक बनकर जन सेवा में जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ एकता का महाकुंभ है, जिसमें सेवा भाव संकल्प प्रदर्शित हो रहा है। उन्होंने महाकुंभ में दिन-रात कार्य कर 24 घंटे कुंभ स्थल को साफ एवं स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाईकर्मियों के परिश्रम और निष्ठा को नमन करते हुए बधाई दी। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग एवं संकल्प के साथ सुरक्षा में लगकर देशवासियों का दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेत्र महाकुंभ की चर्चा की जहां 2 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें डेढ़ लाख व्यक्तियों को निशुल्क दवाई एवं चश्मे प्रदान किए गए एवं 16 हजार व्यक्तियों की निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए गए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री जी देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत अस्पताल निर्माण का कार्य भी अत्यंत सराहनीय है। बागेश्वर धाम में अब भोजन, भजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वे कैंसर अस्पताल के उद्घाटन में भी आएंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि श्री बागेश्वर जन सेवा समिति द्वारा लोक कल्याण के सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले वर-वधुओं को सुखी जीवन की अग्रिम बधाई दी।

मंदिर में कैंसर अस्पताल पूरे देश में नई मिसाल बनेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम मंदिर में बनने वाला मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट पूरे देश में नई मिसाल बनेगा, जिसमें गरीब पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। आज का दिन बुंदेलखंड की धरती के लिए उत्साह और उमंग का दिन है। बुंदेलखंड की धरती में प्रधानमंत्री श्री मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like