Anant TV Live

भोपाल की एक किशोरी महाकुंभ में स्नान करने निकली, गलत ट्रेन में चढ़कर कानपुर पहुंची

 | 

भोपाल की एक किशोरी महाकुंभ में स्नान करने निकली, गलत ट्रेन में चढ़कर कानपुर पहुंची

भोपाल
प्रयागराज महाकुंभ में संगम में स्नान करने के मन से एक किशोरी बिना जानकारी के ट्रेन में चढ़ गई। नाबालिग अकेले ही घर से निकली थी। उसे प्रयागराज जाना था, लेकिन पहुंच गई कहीं और। जी हां वह भोपाल से 650 किमी दूर कानपुर के पास गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। मामले का खुलासा जिस तरह से हुआ वह आपको हैरान कर देगा।

गोविंदपुरी स्टेशन में इधर-उधर भटकते समय जब आरपीएफ ने किशोरी से बात की तो वह रोने लगी। इसके बाद आरपीएफ ने किशोरी के पिता को फोन किया। इसके बाद पता चला कि बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा भोपाल के थाने में दर्ज है। इसके बाद दोनों ही जगहों की पुलिस ने आपस में संपर्क किया और कहा गया कि किशोरी को सुरक्षित रखें, उसे लेने आ रहे हैं।
किसी ने गलत ट्रेन पर चढ़ाया

बताया जा रहा है कि किशोरी भोपाल के आनंद नगर बिजली कॉलोनी निवासी राजकुमार लोधी की बेटी है। उसका नाम रोशनी है। रोशनी के अनुसार- वह रविवार को घर से महाकुंभ स्नान करने के लिए निकली थी। इस दौरान स्टेशन पर किसी ने गलत ट्रेन में चढ़ा दिया और वह गोविंदपुरी पहुंच गई। जब बेटी से संपर्क नहीं हुआ तो पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी।
परिजनों के पास पहुंची नाबालिग

इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी थी। लेकिन जैसे ही परिवार को किशोरी के सकुशल होने की जानकारी मिली तो वे खुश हो गए। गोविंदपुरी जीआरपी ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया इसके बाद बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like