Anant TV Live

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने गौहर महल में परी बाज़ार हेरिटेज फेस्टिवल का किया उद्घाटन

विरासत, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का संगम 11-14 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम भोपाल राजधानी के ऐतिहासिक गौहर महल में 11-14 दिसम्बर तक आयोजित "परी बाज़ार हेरिटेज फ़ेस्टिवल-2025" के छठे संस्करण का महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल की आत्मा—महिला सशक्तिकरण, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की …
 | 

विरासत, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का संगम

11-14 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भोपाल
राजधानी के ऐतिहासिक गौहर महल में 11-14 दिसम्बर तक आयोजित "परी बाज़ार हेरिटेज फ़ेस्टिवल-2025" के छठे संस्करण का महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल की आत्मा—महिला सशक्तिकरण, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि 'परी बाज़ार हेरिटेज फेस्टिवल' केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भोपाल की ऐतिहासिक पहचान और महिलाओं की प्रगति का जीवंत प्रतिनिधित्व है। उन्होंने बताया कि 150 वर्ष पुरानी महिला बाज़ार की परंपरा को आधुनिक स्वरूप में पुनर्जीवित करने वाला यह फेस्टिवल महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक भूमिका को नए अवसर प्रदान करता है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने बेगम ऑफ भोपाल क्लब और डब्लूईईएस की टीम को 2017 से निरंतर महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा झुग्गी-बस्तियों की महिलाओं को शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य और सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना, समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त उदाहरण है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने लाड़ली लक्ष्मी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली बहना योजना, और लगभग एक लाख आंगनबाड़ियों के माध्यम से मातृ एवं बाल पोषण को मजबूत करने का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य है।उन्होंने बताया कि डब्लूईईएस द्वारा 7 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है और संस्था अब तक 2000 से अधिक महिलाओं और युवतियों को शिक्षा, कौशल और आजीविका के अवसर से जोड़ चुकी है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने इस वर्ष फेस्टिवल में शामिल ट्राइबल फ़ूड फेस्टिवल की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि जनजातीय समाज की पाक–परंपरा न केवल स्वाद का अद्भुत अनुभव देती है, बल्कि प्रकृति–सम्मत जीवन का अनूठा ज्ञान भी समाहित करती है।उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि परी बाज़ार हेरिटेज फेस्टिवल संस्कृति, परंपरा और आधुनिक महिला–शक्ति को एक मंच पर प्रस्तुत करता है। सुश्री भूरिया ने कहा कि भोपाल के नागरिकों का सहयोग इस आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाएगा तथा यह फेस्टिवल महिलाओं की क्षमता, मेहनत और उपलब्धियों को नई पहचान देता रहेगा।

मंत्री सुश्री भूरिया ने गौहर महल परिसर में लगी विभिन्न कला, हुनर, जनजातीय भोजन, हस्तशिल्प और स्वयंसिद्धा महिलाओं की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा महिला उद्यमियों से संवाद कर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को दिशा देने वाली 15 विशिष्ट महिलाओं को इस वर्ष के 'अनुवा सम्मान' से सम्मानित किया। इसके अलावा आर्ट ऑफ पेंटिंग के लिए फैजल मतीन, शामिम अहमद लिट्रेटरी अवॉर्ड इकबाल मसूद, नजीम शमीम स्पोर्ट्स अवॉर्ड ज्योति रात्रे, विक्रमजीत सेठी एन्टरप्रेन्योर अवॉर्ड करण कुकरेजा, मसरूर अनवर मेमोरियल अवॉर्ड सदाफ सोहेल, कुलभूषण दिल्लौरी स्मृति सम्मान मो. साजिद और सुखन-ए-भोपाल अवॉर्ड डॉ. नुसरत मेहंदी और कीर्ति सूद को दिया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड की सीएमडी श्रीमती सी सरस्वती, बेगम ऑफ भोपाल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रखशां जाहिद व अन्य उपस्थित थे।

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like