“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

भोपाल, 5 जून 2025एलएनसीटी समूह के इंजीनियरिंग रसायन विज्ञान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) के सहयोग से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2025 धूमधाम और जागरूकता के साथ मनाया…
 | 

“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

भोपाल, 5 जून 2025
एलएनसीटी समूह के इंजीनियरिंग रसायन विज्ञान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) के सहयोग से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2025 धूमधाम और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत थीम ‘मिशन लाइफ – पर्यावरण के लिए जीवनशैली’ को समर्पित रहा, जिसके अंतर्गत छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदार उपभोग की भावना जागृत करने के लिए विविध रचनात्मक गतिविधियां संपन्न की गईं।

एक सप्ताह तक चला ‘विश्व पर्यावरण सप्ताह’

एलएनसीटी ने 5 जून से ‘विश्व पर्यावरण सप्ताह’ मनाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जन चेतना अभियान का रूप दे दिया। इस दौरान कॉलेज परिसर में शिक्षकों, छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता से पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई निदेशक प्रशासन डॉ. अशोक राय और डॉ. अमितबोध उपाध्याय ने की। सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण की रक्षा करने की सामूहिक शपथ भी ली।

“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की भागीदारी

पर्यावरण जागरूकता को रोचक और प्रभावशाली रूप में प्रसारित करने के लिए क्विज, रंगोली, पोस्टर और एक्सटेम्पोर जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने न केवल बढ़-चढ़कर भाग लिया, बल्कि अपनी रचनात्मकता और दृष्टिकोण से पर्यावरणीय चिंताओं को भी सामने रखा।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही –
🔹 पोस्टर प्रतियोगिता (प्रथम पुरस्कार) – मानसी शराफ
 एक्सटेम्पोर (प्रथम पुरस्कार) – प्रथा तेलंग (एआईएमएल)
 रंगोली (प्रथम पुरस्कार) – मौली नौगरैया (ईसी) और संजना जेम्स (सीएसई)
 क्विज प्रतियोगिता (प्रथम पुरस्कार) – मान्या जैन और कृष्ण कुमार

प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

“विवेकपूर्ण जीवनशैली” पर बल

कार्यक्रम का केंद्रीय संदेश था –
“विवेकहीन और विनाशकारी उपभोग के बजाय सचेत और आवश्यकता के अनुसार उपयोग।”
यह संदेश केवल एक नारा नहीं रहा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और समस्त स्टाफ द्वारा इसे आत्मसात करने और दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया गया।

“मिशन लाइफ को साकार करता एलएनसीटी: पर्यावरण सप्ताह में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता और जिम्मेदारी”

समन्वयकों की भूमिका सराहनीय

कार्यक्रम के समन्वयन की जिम्मेदारी डॉ. संगीता धोटे और डॉ. अंजलि तिवारी (इंजीनियरिंग रसायन विज्ञान विभाग) ने निभाई, जिन्होंने न केवल तकनीकी प्रबंधन किया, बल्कि छात्रों को प्रेरित भी किया।


एलएनसीटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया, जो युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है। मिशन लाइफ को न केवल समझाया गया, बल्कि उसे आचरण में भी उतारा गया, जो इसे पर्यावरण दिवस के औपचारिक आयोजनों से अलग और अर्थपूर्ण बनाता है