Anant TV Live

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश, हरदा के एडिशनल एसपी सहित एसडीएम एवं एसडीओपी हटाये गये

भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जाँच करवाई गई। जाँच के उपरान्त हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम श्री कुमार शानू देवड़िया और एसडीओपी सुश्री अर्चना शर्मा को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री …
 | 

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जाँच करवाई गई। जाँच के उपरान्त हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम श्री कुमार शानू देवड़िया और एसडीओपी सुश्री अर्चना शर्मा को हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई गंभीर लापरवाही को लेकर यह कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा कोतवाली के थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को भी आईजी कार्यालय, नर्मदापुरम में अटैच कर दिया गया है।

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like