Anant TV Live

मुरैना में ठंड और घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित

 | 

मध्यप्रदेश के मुरैना में कड़ाके की ठंड के साथ ही आज घना कोहरा छा जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
सूत्रों के अनुसार मुरैना जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही आज यहाँ घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहनों के पहिए थम गए। दृश्यता करीब पचास मीटर रही। कल तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन आज सुबह जैसे ही लोगों की आंखें खुली तो कोहरे का कहर देखने को मिला। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घना कोहरा छाए होने के कारण ट्रकों को कतारबद्ध कर निकाला जा रहा है। मुरैना जिला मुख्यालय सहित अनुभाग स्तरों पर भी कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि इससे सरसों ओर गेहूं की खेती को फायदा होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like