Anant TV Live

लव जिहाद फंडिंग केस: पूर्व मंत्री उषा ठाकुर की कड़ी मांग, ‘बलात्कारी को मिले शरिया जैसी सजा’

इंदौर मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने रक्षाबंधन के मौके पर लव जिहाद फंडिंग मामले के भगोड़े अनवर कादरी को कठोरतम सजा देने की मांग की। उषा ठाकुर ने कहा, “अनवर कादरी जैसे अपराधियों को सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए”। उन्होंने भोपाल के यासीन मछली का भी जिक्र किया, जिस पर 450 …
 | 

इंदौर
 मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने रक्षाबंधन के मौके पर लव जिहाद फंडिंग मामले के भगोड़े अनवर कादरी को कठोरतम सजा देने की मांग की। उषा ठाकुर ने कहा, “अनवर कादरी जैसे अपराधियों को सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए”। उन्होंने भोपाल के यासीन मछली का भी जिक्र किया, जिस पर 450 बेटियों के बलात्कार का आरोप है।

सजा भी शरीयत के हिसाब से तय

कहा- जो लोग भारतीय संविधान में आस्था नहीं रखते और शरीयत के मुताबिक जीना चाहते हैं, उनकी सजा भी शरीयत के हिसाब से तय होनी चाहिए। “जैसे बलात्कारी का हाथ, आंखें और प्रजनन अंग काट देना और उसे जीवनभर तड़पने के लिए सड़कों पर छोड़ देना।”

साड़ी के बदले तलवार, रिवॉल्वर या बंदूक की मांग करो

रक्षाबंधन पर मातृशक्ति को आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने का संदेश देते हुए ठाकुर ने कहा, “जहां भी जाती हूं, बहनों से कहती हूं कि साड़ी के बजाय भाइयों से तलवार, रिवॉल्वर या 12 बोर की बंदूक की मांग करो। ऐसा व्यक्तित्व विकसित करो कि भाई और पिता को चिंता न करनी पड़े, हम खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हों और किसी के लालच में न पड़ें।”

Around The Web

Trending News

You May Also Like