anant tv

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सभी जनपद पंचायतों तथा नगर पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। 

 
as
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सभी जनपद पंचायतों तथा नगर पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने सामूहिक विवाह समारोह आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए अब तक 1582 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन पत्रों का परीक्षण करके पात्र कन्याओं की सूची तैयार कर लें। जनपद स्तर पर विधायकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक विवाह समारोह के संबंध में बैठक आयोजित कर उनके सुझाव प्राप्त कर लें। इस योजना से अधिक से अधिक पात्र कन्याओं को लाभान्वित करने का प्रयास करें। जिस तरह अपने घर-परिवार में विवाह होते हैं उसी तरह सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियाँ करें। उत्सव के वातावरण में पारदर्शिता के साथ विवाह समारोह आयोजित करें। योजना के प्रावधानों, प्रदान की जाने वाली राशि तथा सामग्री की सभी को जानकारी दे दें। अच्छी गुणवत्ता की सामग्री कन्या को प्रदान करें। योजना के प्रावधानों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों तथा आमजनों से सहयोग लेकर भी वर कन्या को अतिरिक्त सामग्री प्रदान कराएं। कन्या के विवाह के लिए हर व्यक्ति सहयोग करेगा।                   बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि सभी विकासखण्डों में सामूहिक विवाह के लिए स्थान निर्धारित कर लिया गया है। आवेदन पत्र का सत्यापन किया जा रहा है। पात्र कन्याओं की जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर उन्हें कन्यादान योजना से लाभान्वित किया जाएगा। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि 11 मार्च को नगर पंचायत डभौरा, सिरमौर, सेमरिया, बैकुंठपुर, त्योंथर, चाकघाट, गुढ़ तथा नईगढ़ी में सामूहिक विवाह समारोह होंगे। इसी दिन जनपद पंचायत जवा, सिरमौर, त्योंथर, रायपुर कर्चुलियान तथा नईगढ़ी में सामूहिक विवाह समारोह होंगे। सामूहिक विवाह समारोह 12 मार्च को नगर पंचायत मनगवां, गोविंदगढ़ तथा नगर निगम रीवा एवं जनपद पंचायत गंगेव तथा जनपद पंचायत रीवा में आयोजित होंगे। इसी तरह 13 मार्च को नगर पंचायत मऊगंज एवं जनपद पंचायत मऊगंज तथा 14 मार्च नगर पंचायत हनुमना एवं जनपद पंचायत हनुमना में सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जिन तिथियों में नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत में एक ही दिन सामूहिक विवाह समारोह है उन्हें एक ही स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। टेण्डर के अनुसार सभी जनपद पंचायतों तथा नगर पंचायतों में सामग्री की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए भी लगातार निगरानी की जा रही है।

From around the web