Anant TV Live

विधायक श्री अशोक रोहाणी ने 1 करोड 32 लाख 58 हजार रूपये से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया।

 | 
as
केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डुमना रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी में आज आयोजित समारोह में विधायक श्री अशोक रोहाणी ने 1 करोड 32 लाख 58 हजार रूपये से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया। हितकारिणी कॉलेज रोड से शासकीय स्‍कूल एवं सैनिक सोसायटी तक बनने वाली करीब 800 मीटर लम्‍बी इस सड़का का निर्माण लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक-एक द्वारा किया जायेगा। विधायक श्री रोहाणी ने इस अवसर पर समारोह की संबोधित करते हुये सड़क के भूमिपूजन को क्षेत्रवासियों के लिये बड़ी सौगात बताया। उन्‍होनें इस सड़क के निर्माण की स्‍वीकृति देने के लिए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के प्रति आभार जताया। विधायक ने पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष स्‍व. दादा ईश्‍वरदास रोहाणी द्वारा केंट विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो का उल्‍लेख करते हुये कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और लोगों की सेवा के दादा रोहाणी के संकल्‍प को पूरा करने वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। सड़क के भूमिपूजन समारोह में नगर निगम अधीक्षक श्री रिकुंज विज, क्षेत्रीय पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेन्‍द्र सिंह भी मौजूद थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like