Anant TV Live

जतारा जनपद पंचायत के ग्राम बगोरा में कृषक श्री गोकुल रजक ने एप्पल बेर की खेती कर तीन गुना मुनाफा कमाया है।

 | 
ads
जतारा जनपद पंचायत के ग्राम बगोरा में कृषक श्री गोकुल रजक ने एप्पल बेर की खेती कर तीन गुना मुनाफा कमाया है। उद्यानिकी विभाग ने कृषक श्री गोकुल को एप्पल बेर की खेती के लिये प्रेरित कया। कृषक श्री गोकुल ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये उद्यानिकी विभाग द्वारा बताई गई खेती को एक एकड़ में प्रारंभ किया। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक गोकुल को एप्पल बेर के पेड़ निःशुल्क उपलब्ध करवाये गये।
कृषक श्री गोकुल रजक ने बताया क 2 साल बाद पौधों ने वृक्ष का रूप लेकर फल देना शुरू कर दिया है। पिछले साल 20 क्विंटल एप्पल बेर का उत्पादन हुआ जो बाजार में 40 रूपये किलो बेचे गये। 20 क्विंटल एप्पल बेर से किसान को 80 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुये। उन्होंने बताया कि खेत में लगे बेर पलेरा, जतारा, मऊरानीपुर सहित आसपास के बाजारों में बेचे गये। इस साल करीब 40 क्विंटल बेरों का उत्पादन हुआ है जो बाजार में एक लाख 60 हजार रूपये में बेचे। उन्होंने बताया कि अब हम रबी और खरीफ की खेती करते थे, तब दोनों फसलों में 40 हजार रूपये की फसल ही बेच पाते थे, जिसमें हर साल करीब 15 हजार रूपये तो लागत ही लग जाती थी, लेकिन अब एप्पल बेर से बिना लगात लगाये हमें मुनाफा मिलने लगा है। उद्यानिकी अधिकारी श्री धमेंद्र मोरी ने बताया कि एप्पल बेर की खेती के लिये आसपास के किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं।  

Around The Web

Trending News

You May Also Like