सुश्री नेहा ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाने हेतु यह बहुत ही अच्छी पहल है
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई छात्राओं ने लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन किया साथ ही महाविद्यालय की छात्रा सुश्री नेहा अहिरवार ने भी लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन किया था आवेदन प्राप्ति के उपरांत उनका लर्निंग लाइसेंस जारी हो जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।
सुश्री नेहा ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाने हेतु यह बहुत ही अच्छी पहल है इसके लिए उन्हें निशुल्क लाइसेंस जारी किया गया है बिना किसी व्यय के लायसेंस बन जाना खुशी की बात है। सुश्री नेहा ने सभी से अपील की है कि वह भी इस प्रकार के शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
गौरतलब हो कि लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाने हेतु गुरुवार 25 माई की प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित होगा। शिविर में महिला आवेदक पहुंचकर लर्निंग लाइसेंस निशुल्क बनवा सकते हैं।