चरित्र प्रमाण-पत्र मिलने पर महाविद्यालय की बीए द्धितीय वर्ष की छात्रा कु. नीतेश गुर्जर पुत्री श्री नारायण सिंह गुर्जर अपना चरित्र प्रमाण-पत्र पाकर बहुत खुश दिखाई दी।
May 25, 2023, 21:46 IST
|
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्धितीय चरण आम नागरिकों के जीवन में खुशियां लेकर आया है। इस अभियान के दौरान जहां लोगों को शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी मिली है वहीं उनके द्वारा दिए गए विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदनों का भी दल के सदस्यों द्वारा मौके पर निराकरण की कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्धितीय चरण के दौरान गत दिनों शासकीय कन्या महाविद्यालय दतिया में छात्राओं के लिए निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस एवं चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में महाविद्यालय की 65 छात्राओं को कुछ ही समय में उनके आवेदन पत्रों पर चरित्र प्रमाण-पत्र महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कर्मचारियों द्वारा तैयार कर उन्हें प्रदाय किया। चरित्र प्रमाण-पत्र मिलने पर महाविद्यालय की बीए द्धितीय वर्ष की छात्रा कु. नीतेश गुर्जर पुत्री श्री नारायण सिंह गुर्जर अपना चरित्र प्रमाण-पत्र पाकर बहुत खुश दिखाई दी। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर छात्राओं के लिए वरदान से कम साबित नहीं हुआ है। जहां हमंे एक ही स्थान पर निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस जारी हुए है वहीं महाविद्यालय द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र भी प्रदाय किया गया है जो हमारे भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित होगे। कु. नीतेश ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्धितीय चरण के तहत् महाविद्यलाय में छात्राओं के लिए निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस एवं चरित्र प्रमाण-पत्र बनाये जाने की पहल की सराहना कर इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर उनको धन्यवाद दिया है।