Anant TV Live

लोकसभा आम चुनाव 2024 मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 26 फरवरी से प्रशिक्षण के लिये विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

 | 
as

 लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण श्रीगंगानगर के लिये जिला मुख्यालय पर डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ के लिये माता मोहन देवी बेदी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अनूपगढ़ तथा सूरतगढ़ के लिये स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में आयोजित किया जायेगा। 

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने के लिये सामान्य व्यवस्था, कार्मिक प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक डीओआईटी, भण्डार प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार राजस्व श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, जिला रसद अधिकारी, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ, डीएलएमटी एण्ड एएलएमटी, लेखा प्रकोष्ठ, डीएवी स्कूल श्रीगंगानगर में श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ प्रवक्ता पोलेटेक्निक कॉलेज श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ प्रशिक्षण केन्द्र में श्री राजेन्द्र टाक प्राचार्य पोलेटेक्निक कॉलेज श्रीगंगानगर तथा सूरतगढ़ प्रशिक्षण केन्द्र में श्री पवन सारस्वत प्रधानाचार्य राउमावि करडू, आयुक्त नगरपरिषद, संबंधित नगर निकाय अनूपगढ़, सूरतगढ़, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ को जिम्मेदारी दी गई है। 

कार्यक्रम के अनुसार श्रीगंगानगर के लिये डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में 26 फरवरी 2024 को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 600 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 600 प्रशिक्षणार्थियों तथा 28 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 300 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 29 फरवरी को सुबह की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 600 प्रशिक्षणार्थियों तथा शाम की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 600 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 1 मार्च 2024 को सुबह की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 600 प्रशिक्षणार्थियों तथा शाम की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 136 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सूरतगढ़ के लिये स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में 26 फरवरी 2024 को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों तथा 28 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 29 फरवरी को सुबह की पारी में पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 104 प्रशिक्षणार्थियों तथा पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 160 प्रशिक्षार्थियों को तथा शाम की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 160 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 1 मार्च 2024 को सुबह की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 360 प्रशिक्षार्थियों को तथा शाम की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 360 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

अनूपगढ़ के लिये माता मोहन देवी बेदी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अनूपगढ़ में 26 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों, 27 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों तथा 28 फरवरी को पीआरओ एवं पीओ प्रथम के 360 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 29 फरवरी को पीआरओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के महिला मतदान दल को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 1 मार्च 2024 को सुबह की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 360 प्रशिक्षणार्थियों तथा शाम की पारी में पीओ द्वितीय एवं पीओ तृतीय के 360 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

----------

Around The Web

Trending News

You May Also Like