Anant TV Live

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीणजनों , और आम जनता को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

 | 
as
 मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम खिरियाघोघू, राव , देवीपुरा आदि ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान गांव में पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों के दलों के संबंध में भी जानकारी ली। श्री भार्गव ने ग्राम देवीपुरा, राब खेरिया गांव के भ्रमण के दौरान चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन उनके मिले लाभ के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर ,जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से पेयजल , स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला खादान समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन , राजस्व प्रकरणों का निराकरण आदि की भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान ग्राम में बुजुर्ग युवा महिला एवं अन्य व्यक्तियों के बीच चौपाल लगाकर एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही ग्राम स्तरीय, विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने हेतु प्रभारी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ,ग्रामीणजनों , और आम जनता को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जनसेवा अभियान में लगे सभी ग्राम स्तरीय दल को हिदायत दी कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी जनसेवा अभियान में कोताही ना बरतें नहीं तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी । जनसेवा अभियान के तहत चिन्हित सेवाओं में कोई भी आवेदनकरता जो पात्र है वह योजना के लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय दल की होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन सरपंच ,पंच, सचिव आदि उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like