Anant TV Live

उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में किया नवीनीकृत अत्याधुनिक लायब्रेरी का उदघाटन

 | 
as
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमथ ने बुधवार को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीनीकृत लायब्रेरी (पुस्तकालय) का उदघाटन किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री रोहित आर्या सहित अन्य माननीय न्यायाधीशगण मौजूद थे। 

पुस्तकालय के उदघाटन कार्यक्रम में उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण, अतिरिक्त महाधिवक्तागण व उप महाधिवक्तागण, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, बार काउंसिल के सदस्यगण व वरिष्ठ अधिवक्तागण भी शामिल हुए। साथ ही माननीय मुख्य न्यायाधिपति के ओएसडी सह पीपीएस श्री अभिषेक गौर तथा उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के इंचार्ज प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री हितेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे। 

उच्च न्यायालय खण्डपीठ में लायब्रेरी का अत्याधुनिक रूप से नवीनीकरण का काम प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री रोहित आर्या की पहल पर किया गया है। इस लायब्रेरी में माननीय न्यायाधिपतिगण के अध्ययन के लिये विशेष रूप से एक जजेज लॉन्ज भी बनाई गई है। जिसमें ई-जर्नल्स एवं लीगल सॉफ्टवेयर की सुविधा उपलब्ध है। लायब्रेरी में माननीय न्यायाधिपतिगण, अधिवक्तागण एवं लॉ रिसर्चर्स के लिये कानून की तमाम पुस्तकों के साथ अनुकूल एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराया गया है। 

उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर की लायब्रेरी के मुख्य ग्रंथपाल श्री अनिल कुमार देशमुख ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीनीकृत लायब्रेरी में लगभग 70 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं। जिसमें सुप्रीम कोर्ट एवं देश के सभी उच्च न्यायालयों से संबंधित लॉ रिपोर्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा पुस्तकालय में ब्रिटिश काल व रियासतकालीन मध्यभारत से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में 10 लीगल सॉफ्टवेयर/ई-जर्नल्स तथा 26 नियतकालिक विधिक जर्नल्स भी उपलब्ध रहते हैं। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like