ग्राम की लाभांवित होने वाली शीला पति राजेश धानक ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव में ही स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है
Jun 2, 2023, 18:16 IST
| मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिला आवेदिकाओं को गांव में ही स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य किया जा रहा है। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम करारिया में इस प्रकार के शिविर आयोजित कर स्थानीय लाभांवित महिलाओं को जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है।
ग्राम की लाभांवित होने वाली शीला पति राजेश धानक ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव में ही स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है इससे अब यह तय हो गया है कि मुझे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि प्राप्ति में अब कोई व्यवधान नहीं आएगा। उन्होंने स्वीकृति पत्र मिल जाने के उपरांत अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि हींग लगे ना फिटकरी सब चौखा-चौखा, अब मुझे घर बैठे हर महीने एक हजार रूपए की राशि मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बिना मेहनत, बिना परिश्रम के ऐसी मनोकामनाएं पूरी होगी का मैने सपने में भी नहीं सोचा था। हम सब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सदैव ऋणी रहेंगे।