Anant TV Live

इसी प्रकार बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन ने ग्राम पंचायत गंज में तथा शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह ने नटेरन में स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य का शुभांरभ किया

 | 
as
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत विदिशा जिले के पात्रताधारी महिला हितग्राहियों को शासन के दिशा निर्देशानुसार एक जून से हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य शुरू हो गया है जो सात जून तक जारी रहेगा। गौरतलब हो कि विदिशा जिले में दो लाख 71 हजार से अधिक पात्रताधारी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य किया जाना है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों के बैंक खातो में दस जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि एक हजार रूपए जमा कराने का कार्य शुरू हो जाएगा। कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने ग्राम पंचायत जरगुवॉ में पहुंचकर लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य का शुभांरभ किया। यहां उन्होंने लाभ लेने वाली महिलाओं से कहा कि दस तारीख को आपके बैंक खातो में एक हजार रूपए जमा कराने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन ने ग्राम पंचायत गंज में तथा शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह ने नटेरन में स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य का शुभांरभ किया है। इसी प्रकार जिले के सभी जनपदों व ग्राम पंचायतो में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य शुरू किया गया है। यह कार्य सात जून तक शत प्रतिशत पूर्ण करना अनिवार्य है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like