उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 2 एकड़ में ड्रिप सिंचाई पद्धत्ति के माध्यम से टमाटर की खेती शुरू की

जहाँ चाह वही राह भी होती है। बस जरूरत है आपको पक्के इरादों के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने की । भोपाल के उन्नत किसान ने इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया। आज भोपाल के किसान श्री बद्री प्रसाद को खुद के काम पर गौरवान्ति हो रहे है। ग्राम पंचायत मिसरोद के किसान श्री बद्री प्रसाद परम्परागत कृषि करते हुए सामान्य परिस्थितियों में परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे थे। असमय वर्षा और जल की कमी व उपलब्धता से खेती एक जुआ होती जा रही थी।
किसान श्री बद्री प्रसाद ने कुछ अलग और नया करने के लिए खेती में नवाचार किया। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 2 एकड़ में ड्रिप सिंचाई पद्धत्ति के माध्यम से टमाटर की खेती शुरू की जिससे किसान को कम पानी उपयोग के बाद 2 लाख रूपए की शुद्ध आय प्राप्त हुई। किसान श्री बद्री प्रसाद बताते है कि टमाटर की फसल लगाने पर उन्हें अनुदान भी प्राप्त हुआ और कम लागत में अच्छी उपज के बाद 2 एकड़ से 2 लाख की कमाई हो रही है।