सुनील वंशकार ने पीएम स्वनिधि से मिली मदद के लिए दिया शासन को धन्यवाद
सुनील वंशकार ने पीएम स्वनिधि से मिली मदद के लिए दिया शासन को धन्यवाद..
गुना 22 मई 2023
हितग्राही का नाम - सुनील बंशकार
मोबाईल नंबर - 9981409672
पता - पुरानी टंकी के पास तहसील आरोन जिला गुना (म.प्र.)
योजना का नाम - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
विभाग का नाम - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
दिये गये लाभ का विवरण - 50 हजार ऋण
लाभ से पूर्व आर्थिक पृष्ठभूमि - भरण पोषण अच्छे से करपाना
लाभ के बाद वर्तमान स्थिति - भरण पोषण अच्छे से कर पा रहे है
मैं सुनील बंशकार पुत्र श्री रमेश बंशकार जी उम्र 40 वर्ष आरोन का निवासी हॅू। मैं हस्तशिल्प (वांस से वनी सामग्री) का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा। जिससे मेरा हस्तशिल्प बांस से बने सूफ, डला, बीजना बनाने कार्य बंद हो गया। पूरा शहर बंद होने के कारण मैं घर बैठने को मजबूर हो गया था। लॉकडाउन के कारण मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गयी थी।मुझे शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पता चला जिसके द्वारा पथ विक्रेता को 10 हजार रूपये तक का का लोन ले सकते है। उसको धीरे-धीरे 01 साल के अंदर जमा करना था। तब मैनें आवेदन ऑनलाईन की शॉप से पथ विक्रेता का फार्म ऑनलाईन करवाया। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा मेरा आवेदन स्टेट बैक आरोन में पहुंचाया गया। फिर बैंक द्वारा मेरे पास कॉल कर मुझे बैंक बुलाया और मेरे दस्तावेज जमा कराये गये। इसके बाद मुझे 10 हजार लोन प्रदान किया गया। जिससे मैनें अपना छोटा सा व्यवसाय को पुनः प्रारंभ किया। जिसके उपरांत 01 साल पश्चात मैनें अपना 10 हजार का लोन पूर्ण कर 20 हजार का लोन लिया। वो पूरा होने के बाद फिर से मैनें बैंक द्वारा 50 हजार का लोन प्राप्त किया और अपने व्यवसाय को अच्छे से बढा़या। अब मैं अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा हूं। मैं इस योजना के लिये शासन एवं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।