Anant TV Live

कलेक्टर ने तखला उचित मूल्य दुकान में भी राशन लेने पहुंचे हितग्राहियों से चर्चा की। सभी ने नियमित खाद्यान्न मिलने और 1 रुपये प्रति किलो नमक मिलने की जानकारी दी।

 | 
as
 कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य दुकान तखला और कछगवां का औचक निरीक्षण किया।    कलेक्टर श्री प्रसाद ने दोनों ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हितग्राहियों को पात्रानुसार खाद्यान्न का वितरण किया जाना पाया। कछगवां उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न लेने पहुंची नवमी की पढ़ाई कर रही सुरेखा पटेल से कलेक्टर श्री प्रसाद ने पढ़ाई-लिखाई सहित नियमित खाद्यान्न मिलने की जानकारी ली। सुरेखा ने बताया कि उसे 8 किलोग्राम गेहूं और 12 किलोग्राम चावल पात्रानुसार निःशुल्क हर माह मिलता है। तखला उचित मुल्य दुकान मे सेल्समैन नीता खम्परिया लोगों को खाद्यान्न प्रदान करती मिलीं। कलेक्टर श्री प्रसाद को सेल्समैन राजकुमार दुबे ने बताया कि कछगवां उचित मूल्य दुकान में 487 उपभोक्ता हैं। अब तक इस माह का 415 लोग निःशुल्क खाद्यान्न ले जा चुके हैं।   कलेक्टर ने तखला उचित मूल्य दुकान में भी राशन लेने पहुंचे हितग्राहियों से चर्चा की। सभी ने नियमित खाद्यान्न मिलने और 1 रुपये प्रति किलो नमक मिलने की जानकारी दी। बताया गया कि राशन दुकान से प्रति यूनिट 3 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम गेहूं निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like