Anant TV Live

हम जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

 | 
as

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया है। जिले के अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में जन जागरूकता के तहत साइबर सेल संबंधित जानकारियां ग्रामीणों को दी। चौंकी प्रभारी कोमल दीवान की ओर से ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में डरने की जरूरत नहीं है।

साथ ही कहा कि पुलिस हमेशा सहायता करने के लिए तत्पर है। साइबर क्राइम हमेशा जागरूकता की कमी से होते हैं, इससे बचाव जरूरी है। हम जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

ऐसे अपराधों में पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी, कंप्यूटर से व्यक्तिगत डाटा हैक करना, अवैध डाउनलोडिंग, साइबर स्टॉकिंग, वायरस प्रसार, सहित कई प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं, सोशल मीडिया की ओर से होने वाले अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इससे बचने के उपाय बताए। उन्हें वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर साइबर सेल 9479998287 और 1930, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।

Around The Web

Trending News

You May Also Like