Anant TV Live

पीएम स्वनिधि का लक्ष्य समय पर पूर्ण हो। बैंक मैनेजर शासकीय योजनाओं के प्रकरणों का रोजाना रिव्यू करें।

 | 
as
 सभी हितग्राही मुल्क योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करें। मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन में स्व सहायता समूह के लिए हर दिन की प्लालिंग तैयार करें। पीएम स्वनिधि का लक्ष्य समय पर पूर्ण हो। बैंक मैनेजर शासकीय योजनाओं के प्रकरणों का रोजाना रिव्यू करें। आरसीसी में रिकवरी को अच्छे से रिस्पांस दे। इसमें दिक्कत आने पर एलडीएम को अवगत कराएं, इस कार्य को रूचि लेकर करें। बैंक केस के लिए वकील को प्रकरण का अच्छे से ब्रीफ किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में दिए।       कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति तथा मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने के करण सारे लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए सम्बन्धित देनदारों का नाम क्षैत्र में एनाउंस किया जाए। वसूली की कायर्वाही लगातार चलती रहे। पीएमईजीपी के प्रकरणों में बैंक समयसीमा में कार्यवाही करें। इसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। इसके साथ ही इसमें आवेदक को स्किल डेवलपमेंट के लिए कोर्स भी करवाया जाए। जिन आवेदकों के फॉर्म डाक्यूमेंट की कमी के कारण रिजेक्ट किया गया है। उनसे सम्पर्क कर डाक्यूमेंट की पूर्ति करें। साथ ही उनके आवेदन को स्वीकृत कराएं। जिससे वे अपनी रूचि के क्षेत्र के कार्य को अच्छे से समझ पाएं। उद्यम क्रांति में पोटर्ल पर डाटा अपडेशन का कार्य लगातार चलता रहे। इस कार्य की प्रति सप्ताह माॅनीटरिंग करें।     उन्होंने कहा कि मनावर में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना के कार्य में कम प्रगति है, इस कार्य में सुधार लाए। उन्होंने कहा कि लोगों को सिविल खराब होने के कारणों के बारे में जानकारी दी जाए। जिससे वह इस प्रकार की गलती न करें और अपनी सिविल खराब न होने दें। म.प्र. आदिवासी वित एवं विकास निगम अपनी विभागीय योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाए। सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों सभी बैंक विशेष ध्यान दे। शिकायतों के निराकरण नहीं होने से जिले की रेंक कम हो रही है। इस कार्य की लगातार माॅनीटरिंग करते रहे। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री निधि, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता, पीएमएफएम, संत रविदास आर्थिक स्वरोजगार योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की समीक्षा कर सभी बैंकों के प्रमुखों एवं विभाग प्रमुखों को योजनाओं के प्रकरणों को समय सीमा में स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिए।    बैठक में मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व विभिन्न ब्रांच के बैंक मेनेजर मौजूद रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like