कृषि विज्ञान केंद्र हरदा द्वारा मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम सुखरास एवं खामापड़वा मे दो दिवसीय संगोष्ठी व प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
May 30, 2023, 16:55 IST
|
कृषि विज्ञान केंद्र हरदा द्वारा मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम सुखरास एवं खामापड़वा मे दो दिवसीय संगोष्ठी व प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में गृह वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर ने ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों को मोटे अनाज के लाभों के बारे में बताया और इनका उत्पादन करने के लिये उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया।