Anant TV Live

अटल भू-जल योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के कर्वर्जेस से स्वयं की भूमि में एक है।

 | 
as
अटल भू-जल योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के कर्वर्जेस से स्वयं की भूमि में एक है। जल क्षेत्र के नवीन तालाब निर्माण एवं मत्स्य बीज इनपुट हेतु विकासखण्ड पलेरा, बल्देवगढ़ एवं निवाड़ी के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ऐसे हितग्राही जिनके पास स्वयं की एक है। से अधिक भूमि उपलब्ध हो तथा स्थल पर पानी की आवक हो साथ ही मिट्टी में पानी रोकने की क्षमता हो वे व्यक्ति अपने आवेदन भूमि, आधारकार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा दो फोटो के साथ, संबंधित विकासखण्ड के मत्स्य निरीक्षक अथवा जिला कार्यालय टीकमगढ/निवाड़ी में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक अपने आवेदन 30 मई 2023 तक संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उपरोक्त तालाब निर्माण के लिए शासन से एक है। जलक्षेत्र निर्माण हेतु रूपये 7 लाख की इकाई लागत निर्धारित है, जबकि मत्स्य बीज के संचयन, इनपुट्स तथा एक वर्षीय रख-रखाव हेतु रूपये 4 लाख निर्धारित है। निर्माण एवं इनपुटस के लिए हितग्राही को स्वयं के संसाधनों अथवा बैंक ऋण से व्यय करना होगा, जिस पर मत्स्य संपदा योजना के प्रावधान 40 प्रतिशत/60 अनुदान देय होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like