Anant TV Live

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मे उच्च स्तरीय टंकी बनाकर नल जल प्रदाय योजना से घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

 | 
AS
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज विकासखंड के ग्राम नयापुरासोडरपुर के ग्रामीण अब बेहद संतुष्ट और खुश हैं क्योंकि उन्हें अब पीने के पानी के लिए तालाबों, कुओं और हैण्डपंपो तक नहीं जाना पड़ता। यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मे उच्च स्तरीय टंकी बनाकर नल जल प्रदाय योजना से घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ग्राम में लगभग 550 परिवारों को घर-घर नल कनेक्शन देकर पानी दिया जा रहा है। अब गांव की महिलाएं खुश हैं कि उन्हें पानी लेने 1 किलोमीटर दूर तालाब और कुओं तक नहीं जाना पड़ रहा है। घर में ही पानी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। ग्रामवासी बताते हैं कि पानी की व्यवस्था होने से हमारी बहुत सारी समस्या दूर हुई है एवं समय की बचत होती है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभार और धन्यवाद देते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like