लाहौल में चिनाव नदी पर भूस्खलन, पानी का बहाव आधा रुका

 | 
ok

 जिला प्रशासन ने आसपास के गांववालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत जारी की है। पानी का बहाव रुकने के कारण साथ लगते गांवों की जमीन व गांव को खतरा बढ़ गया है। नदी बांध का रूप ले चुकी है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया अभी तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। यह भूस्खलन लाहौल के उदयपुर उपमण्डल के नालडा गांव में हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर हुई है। भूस्खलन से चिनाव नदी का बहाव रुक गया है। केवल 15 से 20 फीसदी तक पानी का बहाव अभी नदी से हो रहा है। गांव के लोगों को सुरक्षित जगहों पहुंचाया गया है। एनडीआरफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हेलीकॉप्टर को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रशासन लगातार घटना पर नजर रखे हुए है।

Around The Web

Trending News