Anant TV Live

कोविड वैक्सीन की ली है दोनों डोज तो यूपी में मिलेगा लॉटरी के माध्यम से इनाम

 | 
कोविड वैक्सीन की ली है दोनों डोज तो यूपी में मिलेगा लॉटरी के माध्यम से इनाम

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 928 नए मामले सामने आए है। तो वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। एक दिन में पांच लाख से ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड यूपी के नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि यूपी में जिसने भी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली है उन्हें लॉटरी के माध्यम से इनाम भी मिलेगा। इस बात की जानकारी यूपी सरकार ने दी है।

प्रदेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन में पांच लाख से ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड यूपी के नाम दर्ज हुआ है। पांच अप्रैल को यूपी में 5,01599 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। कोविन पोर्टल पर भी यूपी पहले नंबर पर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र और राजस्थान है। तो वहीं, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 60,47,808 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। जबकि 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है।

एक दिन में मिले 5928 नए मरीज

उधर, प्रदेश में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई। इसमें 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण दर 3.30 फीसद पाई गई। जबकि सोमवार को यह 2.10 थी। लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इस समय प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले।

Around The Web

Trending News

You May Also Like