Anant TV Live

विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सम्मान की जो नई अलख जगाई है

 | 
as

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभांवित होने वाली महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्य विदिशा जिले में युद्वगति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। शुक्रवार को विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के पांच वार्ड क्रमशः 29, 30, 34, 35,36 का संयुक्त सम्मेलन अहमदपुर चौराहे पर आयोजित किया गया था।

            विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशीनगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्माजनपद अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशीविदिशा के पूर्व नपा अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डनसांसद प्रतिनिधि  श्री राकेश शर्माजिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन ने लाभांवित हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृति पत्रों का वितरण किया है।

            कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सदैव महिलाओं के उत्थान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी है चाहे वह क्षेत्र सामाजिक होराजनीतिक हो या फिर शैक्षणिक क्षेत्रों में या फिर नौकरी का हो। सभी क्षेत्रों में महिलाओं की प्रगति के द्वार खोले है।

            विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सम्मान की जो नई अलख जगाई है उससे प्रदेश की महिलाएं ही सम्मानित नहीं हो रही बल्कि अन्य प्रदेशो की महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।

            पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिला सम्मान के सच्चे हितेषी है। उनके द्वारा प्रदेश में महिलाओं के लिए ऐसी-ऐसी योजनाएं संचालित की गई है जिनका लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा हैं अनेक योजनाओं की ख्याति तो राष्ट्र ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है जिसमें से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेटियों को बल प्रदाय किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू होने से प्रदेश की करोड़ो महिलाओ को इसका लाभ दस तारीख से शुरू हो जाएगा। महिलाओं के बैंक खातो में प्रत्येक माह एक हजार रूपए की राशि जमा होने लगेगी। निश्चित ही इस राशि का उपयोग वे अपने उपयोगी संसाधनो पर कर सकेंगी। उन्होंने ऐसी पात्रताधारी महिला जिनके द्वारा अब तक डीबीटी कार्य नहीं कराया गया है उनसे आग्रह किया है कि शीघ्रतिशीघ्र इस कार्य को पूर्ण कराएं ताकि योजना की राशि प्राप्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना रहें।

            इस अवसर पर वार्डो के पार्षदगणो के अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री धनराज दांगीश्री संदीप सिंह डोंगरश्री अरविन्द श्रीवास्तवश्री अनिल सोनकर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागो के अधिकारीकर्मचारी तथा हितग्राही मौजूद रहें। कार्यक्रम के संबंध में सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि अतिथियों द्वारा मौके पर 75 हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like