Anant TV Live

विज्ञान विषय में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023 में विज्ञान मंथन का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा।

 | 
as

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् मे पकॉस्ट द्वारा मिशन एक्सीलेंस अभियान के तहत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक और 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023 में विज्ञान मंथन का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा।परिषद के निदेशक ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि पैदा करना एवं उन्हें विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

      पांचों कक्षाओं के विद्यार्थी www.mpcost.gov.in लिंक पर अथवा वेबसाइट  www.mpmissionexcellence.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।विज्ञान मंथन यात्रा के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक संस्थानों का वर्चुअल भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को देश के विख्यात वैज्ञानिकों के व्याख्यान सुनने और सवालों को पूछने का मौका भी मिलेगा।विज्ञान मंथन यात्रा की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी। यह यात्रा तब से लगातार जारी है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like