Anant TV Live

पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वेच्छा से सहयोग राशि देने के सराहनीय योगदान

 | 
as

   पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वेच्छा से सहयोग राशि देने के सराहनीय योगदान पर इंदौर की दो दानदाताओं को राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यह सम्मान पत्र 2020-21 के लिए राज्यपाल जी की ओर से प्रदान किया है।

      जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस. सिरोही (सेवानिवृत) ने बताया कि यह सम्मान इंदौर की श्रीमती निर्मला विद्याप्रसाद वर्मा तथा पटेल मोटर्स ग्रूप के श्री वल्लभ भाई नारायण भाई पटेल को दिया गया है। इस मौके पर श्रीमती निर्मला विद्याप्रसाद वर्मा तथा पटेल मोटर्स ग्रूप के श्री वल्लभ भाई नारायण भाई पटेलद्वारा पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी थी। कर्नल के.एस. सिरोही ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस की ट्रॉफी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को प्रदान की। इंदौर में पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय   सहयोग राशि का एकत्रीकरण हुआ है। श्रीमती वर्मा तथा श्री पटेल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए भी डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की सहयोग राशि दी गयी है।

                कर्नल सिरोही(सेवानिवृत) ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष राज्यपाल द्वारा संचालित किया जाता है। यह कोष मध्यप्रदेश सरकार के नियम के अनुसार शहीदों के जरूरतमंद परिवारऐसे पूर्व सैनिक जिन्होंने सेवा के दौरान अपने अंग खो दिए हों अथवा पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु बनाया गया है। इस कोष में 01 लाख रूपए या उससे अधिक अनुदान देने वाले महानुभावों को राज्यपाल जी राजभवन में बुलाकर स्वयं सम्मानित करते हैं। किन्तु पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम राजभवन में नहीं किया जा सका था। इसलिए उन्होंने ये ट्रॉफी तथा प्रशंसा पत्र कलेक्टर इंदौर के पास भेजे ताकि अनुदान करने वाले महानुभावों का उचित सम्मान कलेक्टर द्वारा किया जा सके।

Around The Web

Trending News

You May Also Like