Anant TV Live

घर बैठे ही आसानी से पानी मिलने लग गया है। लगभग 285 परिवारों के इस गांव में सभी खुश दिखायी दे रहे हैं।

 | 
AS

इंदौर जिले के ग्राम झलारिया में रहने वाली शारदा बाई को अब पानी के लिए वजन नहीं उठाना पड़ेगा। वजन उठाने से उसे बहुत परेशानी आती थी। जल जीवन मिशन से उसे इस परेशानी से मुक्ति मिल गयी है। अब उसे घर बैठे ही आसानी से पानी मिलने लग गया है।

      लगभग 285 परिवारों के इस गांव में सभी खुश दिखायी दे रहे हैं। उक्त गांव के ग्रामीण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना नहीं भूलते हैं। इन्हीं लाभान्वित परिवारों में से एक शारदा बाई भी है। इनका कहना है कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से हमारे घरों में नल लग गये हैं। नल से घर पर ही पानी आ जाता है। पहले बहुत दूर पानी लेने जाना पड़ता था। सिर पर पानी का वजन उठाकर लाना पड़ता था। बहुत शारीरिक परेशानी होती थी। वजन उठाते-उठाते हम थक जाते थे। शरीर भी कमजोर होने लग गया था। अब इन सब परेशानियों से मुक्ति मिल गयी है। अब हम बहुत खुश है। बताया गया कि इस गांव में 75 लाख रूपए खर्च कर 80 हजार लीटर क्षमता की टंकी और 20 हजार लीटर क्षमता का सम्पवेल बनाया गया है। पाइप लाइन बिछाकर सभी घरों में नल कनेक्शन दे दिए गए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like