Anant TV Live

पीएम किसान स्कीम: तो क्या बंगाल के किसानों को एकमुश्त 14,000 रुपए की रकम देगी मोदी सरकार?

 | 
पीएम किसान स्कीम: तो क्या बंगाल के किसानों को एकमुश्त 14,000 रुपए की रकम देगी मोदी सरकार?

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल के किसानों से बड़ा वादा किया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो मोदी सरकार बंगाल के किसानों को पीएम किसान स्कीम ( प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) के तहत पिछले सभी किस्तों के पैसे देगी। जेपी नड्डा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च किया। इसके तहत पार्टी राज्य में अपने मेनिफेस्टो के लिए 2 करोड़ लोगों तक जाएगी और उनसे सुझाव मांगेगी। 

सोनार बंग्ला कैंपेन की लॉन्चिंग के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना की पिछली सभी किस्तें प्रदान करेंगे और जब हमारी सरकार बंगाल में बनेगी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को यहां लॉन्च किया जाएगा और इससे राज्य के 73 लाख किसान लाभान्वित होंगे। बता दें कि मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की सात किस्तें जारी कर दी हैं और हर किस्त में दो हजार रुपए मिलते हैं। 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि देश में लगभग 10 करोड़ किसान हैं, इनमें से लगभग 73 लाख बंगाल में ही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 7 किस्तें पहले ही जारी की जा चुकी हैं मगर बंगाल के किसान इससे वंचित रह गए हैं। उन्होंने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद बंगाल के लोग इस योजना से वंचित नहीं रहेंगे। 

बता दें कि बुधवार को पीएम किसान योजना के दो साल पूरे हो गए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके तहत मोदी सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है। सरकार तीन बार में 2000-2000 रुपए करके किसानों के खाते में डालती है। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वित्तीय लाभ की सातवीं किस्त जारी की थी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like