Anant TV Live

कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि दतिया तहसील के झांसी रोड़ एवं उनाव रोड़ की दरों में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

 | 
as
आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बाजार मूल्य निर्धारित किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मूल्यांकन समिति दतिया एवं भाण्ड़ेर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों में आंशिक परिवर्तन करने पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति देने के उपरांत उपजिला मूल्यांकन समिति सेवढ़ा के प्रस्तावों को मान्य किया गया। कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि दतिया तहसील के झांसी रोड़ एवं उनाव रोड़ की दरों में वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गाईड लाईन वर्ष 2023-24 के लिए दतिया जिले के अचल सम्पति की दरों के संबंध में आम जनता से 13 मार्च 2023 तक सुझाव भी आमंत्रित किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता म.प्र. गृह निर्माण मंडल दतिया के सुझाव अनुसार गाईड लाईन वर्ष 2023-24 में दतिया तहसील वार्ड नम्बर 36 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, वार्ड नम्बर 35 राजगढ़ चैराहे से सर्किट हाउस तक की आवासीय एवं व्यवसायिक दरों में वृद्धि करने के प्रस्ताव दिये गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, जिला पंजीयक डाॅ. दिनेश गौतम सहित, वन विभाग, संयुक्त संचालक/उपसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दतिया, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र , कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालन अभियंता म.प्र. गृह निर्माण मंडल दतिया समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like