Anant TV Live

इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है

 | 
sd

 शहडोल जिले के ग्राम दियापीपर निवासी श्री रषीद खान पहले कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर बसर करते थें। बरसात में कच्च्ेा मकान में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। कम आमदनी से उनके मन में पक्के आवास का सपना कौसों दूर दिखता था दूसरों के पक्के घर को देखकर वे सोचते थें कि इस जीवन में क्या मै भी पक्के मकान बनाकर कभी रहुंगा उनके इस सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने मूर्त रूप देकर पूरा कर दिया। इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है उन्होंने कुछ अपने पैसे और लगाकर अपने मकान को बढि़या ढंग से बनवा लिया अब वे पूरे परिवार के साथ खुशियों से रहने लगे है। उनको अब घर की उन समस्याओं से निजात मिल गई है और वर्षा तथा ठंडी की दिक्कते उनके परिवार को नही उठानी पड़ती। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like