Anant TV Live

गरियाबंद : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर को

गरियाबंद : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर को 22 और 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस में घर-घर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक 0 से 5 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा हेतु व्यापक तैयारी और जागरूकता अभियान गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर को पोलियो खुराक …
 | 

गरियाबंद : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर को

22 और 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस में घर-घर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

0 से 5 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा हेतु व्यापक तैयारी और जागरूकता अभियान
 
गरियाबंद 

जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 दिसंबर को पोलियो खुराक पिलाने का आयोजन किया जाएगा, जबकि 22 से 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था और देश पिछले 10 वर्षों से पोलियो मुक्त है, किंतु पड़ोसी देश पाकिस्तान में 39 तथा अफगानिस्तान में 9 पोलियो के मामले सामने आने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2025 में 91 हजार 115 बच्चों का रखा गया है, जबकि वर्ष 2024 में यह उपलब्धि 100 प्रतिशत रही थी। अभियान के सफल संचालन हेतु जिले में 1 जिला वैक्सीन स्टोर एवं 13 कोल्ड चेन प्वाइंट संचालित हैं, साथ ही 2 हजार 114 वैक्सीन कैरियर, 37 कोल्ड बॉक्स, 22 डीप फ्रीजर, आईस लैण्ड रेफ्रिजरेटर 2 लाख 10 हजार 10 तथा 1 लाख 16 हजार वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई हैं। अभियान के दौरान 830 बूथों पर 1 हजार 855 टीमों की तैनाती की गई है, जो अनुमानित 1 लाख 34 हजार 370 घरों को कवर करेंगी, वहीं मेला-बाजार में 14, मोबाइल टीम 36 एवं ट्रांजिट टीम 48 की भी व्यवस्था की गई है। अभियान को प्रभावी बनाने हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में मुनादी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर खोलने तथा शिक्षा विभाग द्वारा रैली व रंगोली जैसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like