Anant TV Live

बैंक में भरोसे की लूट: अफसर ने 93 ग्राहकों से हड़पे लाखों रुपए

रायबरेली जगतपुर स्थित बंधन बैंक की शाखा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर अभिषेक सिंह ने 93 ग्राहकों से 1,97,290 रुपये वसूल किए, लेकिन उनके खातों में जमा नहीं किया. इसके बाद वह फरार हो गया. मामले का खुलासा बैंक ऑडिट के दौरान हुआ, जिसके बाद एरिया मैनेजर संजय तिवारी …
 | 

रायबरेली

जगतपुर स्थित बंधन बैंक की शाखा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर अभिषेक सिंह ने 93 ग्राहकों से 1,97,290 रुपये वसूल किए, लेकिन उनके खातों में जमा नहीं किया. इसके बाद वह फरार हो गया. मामले का खुलासा बैंक ऑडिट के दौरान हुआ, जिसके बाद एरिया मैनेजर संजय तिवारी ने अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया.

एरिया मैनेजर के अनुसार, अभिषेक हर माह ग्राहकों से ऋण की किस्त के रूप में पैसे लेता था, लेकिन उन्हें जमा नहीं करता था. इससे खाताधारकों के बचत खातों से स्वतः पैसे कटने शुरू हो गए. ग्राहकों को पैसे कटने का संदेश मिलने पर शिकायतें सामने आईं. 16 जुलाई को अभिषेक ने घर जाने के बाद इस्तीफा भेज दिया, जिसे शाखा प्रबंधक राघयेंद्र सिंह ने बिना किसी सूचना के स्वीकार कर लिया. ऑडिट में गबन का खुलासा होने पर मामला दर्ज किया गया.

जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि अभिषेक सिंह के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दस्तावेज और सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like