वापसी की तैयारी में लगे जडेजा ने दिया अनूठा जवाब

नई दिल्ली । टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आजकल टीम में वापसी के लिए तैयारियों में लगे हैं। जडेजा फिटनेस हासिल करने के लिए बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में रिहैब कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। जडेजा की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंगूठे की सर्जरी हुई थी। जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इसमें उनसे आईपीएल फ्रैंचाइजी ने सवाल पूछा कि साल 2025 में दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन होगा? वहीं इसके जबाव में जडेजा ने अपना ही नाम लिया।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे भारत ने जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा जिसमें जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान चार विकेट लिए थे। जबकि बल्लेबाजी के दौरान नॉटआउट 28 रनों की पारी खेली थी।