Anant TV Live

अटल प्रोग्रेस वे किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी जमीनों की कीमत ज्यादा है। प्रशासन बीहड़ की जमीन दे रहा है

 | 
sd

अटल प्रोग्रेस- वे की जद में आ रही जमीनों के बदले चार गुना मुआवजा दिए जाने की मांग लेकर शनिवार को जिले के किसान शहर की सड़क पर उतर आए। उन्होंने मुआवजा प्रक्रिया का विरोध करते हुए शहर में घूम कर दुकानों को बंद कराया। इस दौरान दुकानें बंद नहीं करने वाले कई दुकानदारों से किसानों की नोकझोंक भी हुई।

किसानों का कहना है कि अटल प्रोग्रेस- वे की जद में उनकी बेशकीमती जमीनें आ रही हैं। प्रशासन जमीन के बदले दोगुना जमीन दे रहा है, जबकि किसानों की मांग है कि, उन्हें जमीन के बदले जमीन की बाजार कीमत से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शन के कारण दोपहर तक बाजार बंद रहे। इसके बाद उन्होंने सीएम के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा, किसानों की मांग है कि, उन्हें जमीन के बदले चार गुना मुआवजा दिया जाए।

बाजारू कीमत से 4 गुना मुआवजा दे सरकार

अटल प्रोग्रेस वे किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी जमीनों की कीमत ज्यादा है। प्रशासन बीहड़ की जमीन दे रहा है, इसे लेकर वह संतुष्ट नहीं हैं। जमीन की कीमत के आधार पर सरकार उनका चार गुना ज्यादा मुआवजा दे।

सरकार कुछ नहीं कह सकती: तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने इस बारे में कहा कि सरकार कुछ नहीं कह रही, सरकार वही कहेगी जो नियम है, आपके और हमारे कहने से नियम नहीं बदलेंगे। केंद्रीय कृषि ने कहा कि मुआवजा प्रक्रिया नियमों के अनुसार होगी, नियम कोई हम तो बनाते नहीं जो नियम है, वही होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like