Anant TV Live

सीसीएल में विजय रथ पर सवार भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स को 75 रनों से हराया

 | 
सीसीएल में विजय रथ पर सवार भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स को 75 रनों से हराया  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में विजय रथ पर सवार मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग ने एक और शानदार जीत हासिल कर ली है।  जोधपुर में हुए मुकाबले में भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स का स्कोर 75 से करारी शिकस्त दी। भोजपुरी दबंग का इस बार सीसीएल में दबंगई खूब देखने को मिल रहा है। यह टीम अभी तक सीसीएल में अनडिफिटेड है।   केरल स्ट्राइकर्स के साथ मुकाबले में भोजपुरी दबंग की टीम ने 2 विकेट पर 167 रन बनाए जवाब में केरल स्ट्राइकर्स की टीम ने 119 रन बनाए। उसके बाद दूसरे इनिंग्स भोजपुरी दबंग ने 1 विकेट पर 115 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल स्ट्राइकर्स महज 88 रन ही बना सकी। और भोजपुरी दबंग की टीम ने 75 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली, जिसके बाद ट्रॉफी की दावेदारी की रेस में ऊपर और चढ़ गई है।   मैच की समाप्ति के बाद भोजपुरी दबंग के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि सीसीएल में इस बार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में भोजपुरी दबंग की टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच उभर कर सामने आ रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी दबंग की दावेदारी सीसीएल की ट्रॉफी पर हर मैच के बाद और मजबूत होती जा रही है।  भोजपुरी दबंग टीम : मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव,प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान,अयाज खान, जय यादव, अंशुमन सिंह, बैभव राय, सुधीर सिंह,विकास सिंह विरप्पन, उदय तिवारी, अंशुमन सिंह, राघव नईयर,रवि यादव ।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में विजय रथ पर सवार मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग ने एक और शानदार जीत हासिल कर ली है।  जोधपुर में हुए मुकाबले में भोजपुरी दबंग ने केरल स्ट्राइकर्स का स्कोर 75 से करारी शिकस्त दी। भोजपुरी दबंग का इस बार सीसीएल में दबंगई खूब देखने को मिल रहा है। यह टीम अभी तक सीसीएल में अनडिफिटेड है। 

केरल स्ट्राइकर्स के साथ मुकाबले में भोजपुरी दबंग की टीम ने 2 विकेट पर 167 रन बनाए जवाब में केरल स्ट्राइकर्स की टीम ने 119 रन बनाए। उसके बाद दूसरे इनिंग्स भोजपुरी दबंग ने 1 विकेट पर 115 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल स्ट्राइकर्स महज 88 रन ही बना सकी। और भोजपुरी दबंग की टीम ने 75 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली, जिसके बाद ट्रॉफी की दावेदारी की रेस में ऊपर और चढ़ गई है। 

मैच की समाप्ति के बाद भोजपुरी दबंग के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि सीसीएल में इस बार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में भोजपुरी दबंग की टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच उभर कर सामने आ रहा है। यही वजह है कि भोजपुरी दबंग की दावेदारी सीसीएल की ट्रॉफी पर हर मैच के बाद और मजबूत होती जा रही है।

भोजपुरी दबंग टीम : मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव,प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान,अयाज खान, जय यादव, अंशुमन सिंह, बैभव राय, सुधीर सिंह,विकास सिंह विरप्पन, उदय तिवारी, अंशुमन सिंह, राघव नईयर,रवि यादव ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like