मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड स्तरीय पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
शासन द्वारा चलाई जा रही "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना" के तहत मिले आयुष्मान कार्ड गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे है। इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को रूपयों के अभाव में निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड की मदद से श्रीमती बाली बाई ने भी निजी अस्पताल में अपना नि:शुल्क ऑपरेशन कराया है। बाली बाई की बेटी ने बताया कि सीहोर के निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से उनकी माता का अपेण्डेक्स का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया और अब वे पूर्णत: स्वस्थ भी है। आयुष्मान कार्ड की सहायता से नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।