Anant TV Live

मतदान दल को घर जैसा माहौल दिलाना सुनिश्चित करें – जिला निर्वाचन अधिकारी

 | 
as

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज पाटन, शहपुरा, पनागर व जबलपुर में सेक्टर अधिकारियों, मतदान केंद्र प्रभारियों, बीएलओ, सचिव व जीआरएस की बैठक ली। श्री सुमन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने एक टीम की तरह काम करने का आग्रह किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमन ने कहा कि सोलह नवम्‍बर को मतदान दल मतदान केन्‍द्रों में पहुँच जायेंगे। अत: उनके आगमन पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित करें। मतदान दल के भोजन, रूकने के साथ मतदान केन्‍द्र पर फर्नीचर इत्‍यादि आवश्‍यक व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित हो जायें। इसलिये सही समय पर सभी तैयारियां कर लें।

मतदान दल को घर जैसा माहौल मिले, खुले हृदय से उनका स्‍वागत करें तथा एक शांतिपूर्ण माहौल बनायें। उन्‍होनें कहा कि आप सभी को यह चिंता करनी है कि सुबह सही समय पर मतदान दल तैयार होकर अपने काम में लग जायें, क्‍योंकि 17 नवम्‍बर को सुबह 6 बजे मॉकपोल होना है तथा 7 बजे से वास्‍तविक मतदान शुरू हो जायेगा।

श्री सुमन ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि मतदान केन्‍द्र से 100 मीटर दूरी तक किसी प्रकार के प्रचार सामग्री न रहे तथा 200 मीटर के अंदर अभ्‍यर्थियों के बूथ न हों। मतदान केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में कहा कि मतदान केन्‍द्र पर फर्नीचर, विद्युत तथा प्रकाश की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था, पेयजल, महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग साफ सुधरा शौचालय, छाया व झूलाघर की व्‍यवस्‍था आदि व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित हों। मतदान केन्‍द्र परिसर में ही बीएलओ का बूथ रहेगा जहां से वह वोटर्स की सहायता करेंगे।

दिव्‍यांग व वृद्धजनों की सहायता के लिये सहायक रहेंगे तथा व्‍हील चेयर रखने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि व्‍यवस्‍थाओं के साथ-साथ स्‍वीप गतिविधियों को भी जारी रखें ताकि मतदान के दिन मतदाता आकर आपकी व्‍यवस्‍थाओं का अधिकतम उपयोग कर सकें। मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये लोगों को प्रेरित करते रहें और यह प्रयास करें कि हर बूथ में अधिकतम मतदान हो। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कुछ मतदान केन्‍द्र ऐसे होंगे जहां मतदान दल में महिलायें ही होंगी।

अत: वहां विशेष व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकता होगी। श्री सुमन ने कहा कि स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिये गांव का माहौल ठीक रहे इसकी जिम्‍मेदारी भी आपकी होगी। मतदान दल को घर जैसा माहौल मिले इसके लिये कलेक्‍टर श्री सुमन ने आज सामुदायिक भवन पाटन व पनागर, शहपुरा मंडी प्रांगण तथा मॉडल स्‍कूल जबलपुर में विस्‍तृत रूप से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ व स्‍वीप के नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्री स्‍वप्निल वानखड़े, संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like