मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में सफीना बी का निकाह

मुख्यमंत्री कन्या विवाह , विवाह योजना के प्रारंभ होने से गरीब माता पिता के माथे से बेटियों के विवाह के चिंता समाप्त हो गई है । मानपुर जनपद पंचायत के खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सफीना बी का विवाह भी पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया ।
शेख सलमान पिता शेख राजा हुसैन निवासी बचहा ने कहा कि पिता जी कृषि एवं मजदूरी का कार्य करते है । आज मेरा विवाह सफीना बी पिता समशेर मो. उम्र 22 साल के साथ हाजी मो. इकबाल के द्वारा संपन्न कराया गया है । विवाह में जिला प्रशासन ने निकाह के समय उपयोग होने वाली समस्त वस्तुओं की व्यवस्था की गई थी । उनका कहना है कि घर जैसे वातावरण में हमारा निकाह होगा हमने कभी सोचा नही था। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह सहित अन्य अथितियों के द्वारा नव वर वधु को आशीर्वाद दिया गया इसके साथ ही गृहस्थ के जीवन मे उपयोग होने वाली सामग्री भी प्रदाय की गई । मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह योजना के लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद जज्ञापित करते है