Anant TV Live

राष्ट्रीय जागृति संस्थान ने युवा पीढ़ी को "राष्ट्रपुत्र" नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की गौरवशाली विरासत से परिचित कराने का संकल्प लिया

नई दिल्ली विशेष संवाददाता l
 | 
नई दिल्ली विशेष संवाददाता l


आगामी 23 जनवरी 2025 को देश के "राष्ट्रपुत्र" नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती, जो देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है, के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय जागृति संस्थान एवं इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर ने संयुक्त रूप से इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सभागार में 19 जनवरी 2025, रविवार को एक भव्य नाटक का मंचन किया। यह नाटक "राष्ट्रपुत्र" नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर आधारित था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि सलमान खुर्शीद जी थे, जो एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता, लेखक तथा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष हैं।

मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनसमूह, जिनमें अधिकतर युवा थे, ने नाटक की बहुत सराहना की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवा कलाकारों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय जागृति संस्थान के महासचिव अभय कश्यप, जो इस नाटक के लेखक भी हैं, को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह मंचन अत्यंत प्रभावशाली है और इससे देश की युवा पीढ़ी को अपने जननायकों को समझने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस नाटक को देशभर में प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को अपने राष्ट्र के नायकों के जीवन और उनके योगदान को गहराई से समझने का अवसर मिल सके।

"राष्ट्रीय जागृति संस्थान ने युवा पीढ़ी को "राष्ट्रपुत्र" नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की गौरवशाली विरासत से परिचित कराने का संकल्प लिया है। संस्थान ने देश के अन्य महान नायकों, जैसे आचार्य नरेंद्र देव और पुष्यमित्र शुंग, के जीवन पर आधारित नाटकों की एक श्रृंखला तैयार करने का भी निर्णय लिया है। इस पहल के माध्यम से संस्थान देश के युवाओं को उनके प्रेरणादायक इतिहास से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like