Anant TV Live

गुना जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार और दिया सभी को धन्यवाद

 | 
as

 जिले की सभी विधानसभाओं में स्वतंत्रनिष्पक्षसुगम और पारदर्शी तरीके व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार खत्री ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकोंमतदाताओंसुरक्षा बलोंमेडिकल टीममीडियाकर्मियों आदि के प्रति आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया है।

     कलेक्टर श्री राठी ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियोंजिला अधिकारियोंऔर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक के नेतृत्व में स्वीप टीम कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीयकर्मियों की लगननिष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से विगत चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा

इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा की टीम,सभी रिटर्निंग अधिकारीसहायक रिटर्निंग अधिकारीराजस्व विभाग की टीम,जनपद पंचायत सीईओ सभी सीएमओसभी बीएलओसभी निर्वाचन कार्य से सम्बंधित नोडल अधिकारीप्रशिक्षण प्रबंधन से जुड़े हुए सभी राज्य स्तरीय व अन्य मास्टर ट्रेनर्सक़ानून व्यवस्था की टीमपरिवहनएसएसटीएफएसटीवीडियोग्राफीव्यय लेखाशिकायत शाखाकम्युनिकेशनवेब कास्टिंगनिर्वाचन सामग्री व्यवस्थामतपत्र व्यवस्था रूट चार्ट एवं नक्शाआई टीएमसीएमसीसंचार व्यवस्थाविद्युत व्यवस्थास्ट्रांग रूमपेट्रोल एवं भोजन व्यवस्थापेयजल व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गठित संबंधित सभी टीम के सदस्यों ने अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य किया और जिले के सभी मतदान केन्द्रों  में नियुक्त पीठसीन अधिकारी मतदान अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाया और सभी ने प्रशंसनीय कार्य किया।

     कलेक्टर श्री राठी ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र और युवा मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर श्री राठी ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जो मेहनत की थी, वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

     कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंटसोशल मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित कियाजिन्‍होंने स्‍वीप गतिविधि से संबंधित जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन से संबंधित समय-समय पर आयोजित बैठकें एवं कार्यक्रम से संबंधित समाचार आमजन तक पहुंचाने में सहयोग किया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like