Anant TV Live

AC फिटिंग के खर्च से पाएं छुटकारा, डिस्काउंट के साथ खरीदें व्हील्स वाले ये 5 पोर्टेबल AC

 | 
ac

गर्मी से बचने के लिए इस मौसम में एसी का इस्तेमाल घर, दफ्तर, कार, मेट्रो समेत कई जगह करते हैं। गर्मियों के मौसम में इसकी मांग बढ़ जाती है। नए लोग इसे खरीदने से पहले फिटिंग के बारे में सोच कर परेशान हो जाते हैं। इसके लिए घर में विंडो होने के अलावा बाहर भी इसे रखने के लिए जगह चाहिए। अगर जगह बना भी लें तो इसकी फिटिंग खुद से कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसी स्थिति में लोग अलग से मैकेनिक बुलाते हैं। उन्हें चार्ज के रूप में हजारों रुपये देने पड़ सकते हैं। क्या आप भी फिटिंग खर्च से बचना चाहते हैं। मार्केट में अलग अलग शेप और डिजाइन में एसी उपलब्ध है। इनमें कई पोर्टेबल भी हैं जिसे खरीदने के बाद फिटिंग करवाने के जरूरत नहीं पड़ती है। 

इसे लगे व्हील्स के जरिए घर में बेडरूम, हॉल या किचन में ले जाना काफी आसान है। सिर्फ इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर इन 5 व्हील्स वाले पोर्टेबल AC को कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। इसे खरीदने के बाद केवल फिटिंग चार्ज ही नहीं बल्कि बिजली के सेविंग भी आसानी से कर पाएंगे। आपको इन सभी की कीमत फीचर्स और डिस्काउंट के बारे में जानकारी देते हैं। इसके बाद आप अपने लिए एक बेहतरीन एसी आसानी से खरीद सकेंगे।

Croma 1.5 Ton Portable AC

Croma 1.5 Ton Portable AC में एक बेहद खास फीचर डीह्यूमिडिफिकेशन है। क्रोमा का 1.5 टन कैपेसिटी वाला ये पोर्टेबल एसी काफी हल्का है। इस कॉपर कॉपर कंडेंसर एसी का मॉडल नंबर CRAC1201 है। ये 2300 Watts पावर कंजप्शन करता है। इसे खरीदने पर पूरे 1 सीजन यानी 1 साल की वारंटी मिलती है। ऑनलाइन अमेजन पर Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत 39,994 रुपये है। कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट है। यूजर्स इसमें अपने हिसाब से किसी भी समय कूल, ऑटो, ड्राई, और स्लीप मोड्स चेंज कर सकते हैं। वहीं अगर इसकी कूलिंग कैपिसिटी की बात करें तो ये 5250 Watts है। डस्ट फिल्टर होने की वजह से ये हवा को साफ करने में सक्षम है। 

Soran Portable Air Conditioner

सोरेन कंपनी की ओर से एक बेहद हल्का और पोर्टेबल एसी को पेश किया गया है। Soran Portable Air Conditioner की कीमत मात्र 4,579 रुपये है। इसकी फिटिंग के लिए किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें 3 अलग अलग मोड्स मिलते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत लुक और डिजाइन है। इस पोर्टेबल एसी को लालटेन की तरह डिजाइन किया गया है। इसे कहीं भी उठा कर आसानी से ले जा सकते हैं। आमतौर पर लोग इसे होटल, ऑफिस और बेडरूम में यूज करते हैं। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है। ये भी Humidification फीचर से लैस है।

Blue Star 1 Ton Portable AC

ब्लू स्टार कंपनी एसी, फ्रिज, कूलर और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनती है। Blue Star 1 Ton Portable AC की ऑनलाइन कीमत मात्र 32,990 रुपये है। इसमें चारों कोने पर पहिए लगे हैं। इन पहियों के जरिए इसे कहीं भी आसानी से एक रूम से दूसरे रूम में ले जा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पोर्टेबल होने की वजह से इसे हाथ से उठाना भी बहुत आसान है। इसे खरीदने के बाद फिटिंग चार्ज से बच सकते हैं। दरअसल इसे फिटिंग करने की जरूरत नहीं है डायरेक्ट प्लग में लगाकर ऑन कर सकते हैं। इसकी अन्य खासियत की बात करें तो कैस्टर व्हील्स के अलावा क्विक कूलिंग, एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग और कई फीचर्स मिलते हैं। 

Indicool White Cruise Portable AC

Indicool एक नई कंपनी है। पोर्टेबल एसी के साथ इस कंपनी ने मार्केट में पकड़ बनाना शुरू कर दी है। Indicool White Cruise Portable AC की ऑनलाइन कीमत मात्र 39,999 रुपये है। इसकी कैपेसिटी 1 टन है। फिलहाल यह केवल ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें भी चार पहिए लगे हैं। इसके जरिए आप बेडरूम हॉल किचन या फिर कहीं भी इसे लुढ़काकर ले जा सकते हैं। 

Lloyd 1 Ton Portable AC

Lloyd कंपनी की पहचान इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए है। Lloyd 1 Ton Portable AC की कीमत 35,999 रुपये है। इस पहिए वाले पोर्टेबल एसी का मॉडल नंबर LP12B01TP है। फिलहाल यह केवल व्हाइट कलर में ही उपलब्ध है। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें क्लीन एयर फिल्टर, स्लीप मोड, टाइमर सेटिंग्स, स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले, ऑटो रिस्टार्ट, सेल्फ डायग्नोसिस, टॉप एयर थ्रो, ऑटो स्विंग और हाई एफिशिएंसी कूलिंग ट्यूब शामिल है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like