अभिनेता सोनू सूद ने अपनी इस नई पहल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा

देश में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए सोनू सूद अब यहां के छात्रों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण देने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होनें बकायदे एक करोड़ की राशि की छात्रवृत्ति योजना का ऐलान भी कर दिया है। बता दें कि सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन, दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सुरक्षा प्रमाणन संस्था ईसी-काउंसिल के सहयोग से "मेरा भारत, सुरक्षित भारत पहल" तकनीशियन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके जरिए छात्रों को नेटवर्क सिक्युरिटी,एथिकल हैकिंग, डिजिटल फोरेंसिक का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अभिनेता सोनू सूद ने अपनी इस नई पहल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है, ‘हमारा देश इस वक्त साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में संसाधन संकट का सामना कर रहा हैऔर ऐसे में मुझे ईसी-काउंसिल के साथ 'मेरा भारत, सुरक्षित भारत इनिशिएटिव' छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से इस समस्या का समाधान बनने पर गर्व है, मैं साइबर सुरक्षा के प्रति उत्साही लोगों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने और इस उद्योग में एक पूर्ण कैरियर की दिशा में पहला कदम उठाने का आग्रह करता हूं’।