गुंजन पंत पहुंची लंदन बॉलीवुड फिल्म ''सपना'' की शूटिंग करने
Feb 13, 2023, 11:52 IST

कई फिल्मों में अपने अभिनय से चार चाँद लगा देने वाली एक्ट्रेस गुंजन पंत आज कल लंदन में फिल्म ''सपना'' की शूटिंग कर रही है अभिनेता रोहित राज यादव के साथ इस फिल्म की शूटिंग एक माह तक लंदन में की जाएगी । गुंजन के कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है रोहित राज यादव के साथ। गुंजन ने मनोज तिवारी ,रवि किशन ,खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है दर्शक उन को हमेसा सोशल मीडिया में ट्रोल करते रहते है किसी ना किसी बात को लेकर। मां शांति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म ''सपना'' के निर्देशक राकेश सिन्हा कर रहें है। लेखक रामचंद्र सिंह,डांस मास्टर दीपक सावन ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म में गुंजन पंत के साथ रोहित राज यादव और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में है।