Anant TV Live

 8.18 लाख रूपए की 264 क्विंटल अवैध धान जब्त

 | 
 8.18 लाख रूपए की 264 क्विंटल अवैध धान जब्त  8.18 लाख रूपए की 264 क्विंटल अवैध धान जब्त

बिलासपुर । बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया में व्यापारियों और कोचियों द्वारा अवैध धान खपाने के मामलें में प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। धान का अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आज खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने पांच स्थानों पर दबिश देकर 264 क्विंटल धान जब्त किया, जिसकी कीमत 8.18 लाख रुपए आंकी गई है। तहसील बोदरी के गांव सारधा में संजय किराना से 24 क्विंटल (60 बोरी), तहसील कोटा के सलका नवागांव में दो वाहनों में 300 बोरी धान का अवैध परिवहन करते, गुप्ता ट्रेडर्स परिसर में 200 बोरी धान, ग्राम सीपत मां प्रोविजन स्टोर्स से 24 क्विंटल (60 बोरी) धान जब्त किया गया। तहसील तखतपुर के व्यापारी रामू साहू से 16 क्विंटल धान की जब्ती की गई।

Around The Web

Trending News

You May Also Like